बेहरासाही में हरि नाम संकीर्तन आज से
संवाददाता, खरसावां वीणापाणी पूजा समिति, बेहरासाही में सरस्वती पूजा के मौके पर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा. शुक्रवार की शाम को गंधादिवस नामक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. 24 से 26 जनवरी तक संकीर्तन का आयोजन होगा. संकीर्तन में बंगाल के संकीर्तन दलों के अलावे केंदुआ, बुढ़ीतोपा व बदरुडीह की संकीर्तन मंडली द्वारा […]
संवाददाता, खरसावां वीणापाणी पूजा समिति, बेहरासाही में सरस्वती पूजा के मौके पर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा. शुक्रवार की शाम को गंधादिवस नामक धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. 24 से 26 जनवरी तक संकीर्तन का आयोजन होगा. संकीर्तन में बंगाल के संकीर्तन दलों के अलावे केंदुआ, बुढ़ीतोपा व बदरुडीह की संकीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन प्रस्तुत किया जायेगा. संकीर्तन के आयोजन को लेकर नयी समिति का गठन भी किया गया है. समिति में मुख्य रुप से विजय साहू, प्रबोध मिश्रा, विभूती पुष्टी, आशीष मिश्रा, चंद्र साहू, बबलू साहू, रतन बेहरा, प्रभु साहू, पुकलु बेहरा, दीपक साहू, राजीव साहू, मानस बेहरा, किशोर मिश्रा, तापस साहू व ज्ञानी साहू को रखा गया है. उक्त जानकारी विजय साहू ने दी.