सीसीटीवी के खराब कैमरे जल्द होंगे दुरुस्त: उपायुक्त
– कैदियों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करें : उपायुक्त फोटो23एसेकेल4-निरीक्षण कर निकलतेप्रतिनिधि, सरायकेला सरायकेला मंडल कारा में शुक्रवार को उपायुक्त चंद्रशेखर व एसपी दुर्गा उरांव ने छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने जेल के सभी वार्ड में जाकर निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी हासिल की. निरीक्षण लगभग एक घंटे तक […]
– कैदियों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करें : उपायुक्त फोटो23एसेकेल4-निरीक्षण कर निकलतेप्रतिनिधि, सरायकेला सरायकेला मंडल कारा में शुक्रवार को उपायुक्त चंद्रशेखर व एसपी दुर्गा उरांव ने छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने जेल के सभी वार्ड में जाकर निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी हासिल की. निरीक्षण लगभग एक घंटे तक चली. विभिन्न वार्ड की तलाशी ली गयी. निरीक्षण के पश्चात उपायुक्त चंद्रशेखर ने बताया कि रूटीन कार्य के तहत छापामारी अभियान चलाया गया और जेल कि सुरक्षा संबंधी जानकारी हासिल की गयी. निरीक्षण में पाया गया कि जेल में लगे सीसीटीवी जिसका कुछ कैमरा खराब है उसे अविलंब दुरुस्त करने, एक कंपाउंडर की प्रतिनियुक्ति करने व जो टूटे फूटे हैं उसे तुरंत मरम्मत करने का निर्देश दिया गया. निरीक्षण में उपायुक्त ने सख्त निर्देश दिया कि कैदियों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करें अगर भेदभाव की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई होगी.