विधायक ने किया पूजा पंडाल का उदघाटन
24 केएसएन 10 : पंडाल का उदघाटन करते विधायक दशरथ गागराईसंवाददाता, खरसावां खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने शनिवार को खरसावां व आस-पास के क्षेत्र के विभिन्न सरस्वती पूजा पंडालों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने बड़ा आमदा के सरना चौक स्थित पूजा पंडाल का फीता काट कर उदघाटन किया. मौके पर मुख्य रुप से राजेंद्र […]
24 केएसएन 10 : पंडाल का उदघाटन करते विधायक दशरथ गागराईसंवाददाता, खरसावां खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने शनिवार को खरसावां व आस-पास के क्षेत्र के विभिन्न सरस्वती पूजा पंडालों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने बड़ा आमदा के सरना चौक स्थित पूजा पंडाल का फीता काट कर उदघाटन किया. मौके पर मुख्य रुप से राजेंद्र केसरी, शैलेश साहू, लालू तांती, विनय महतो, सरोज महतो, रोहित दास, दिनेश महतो, मिथिलेश सोरेन आदि मौजूद थे. पंडाल उदघाटन के पश्चात विधायक ने पूजा अर्चना की तथा क्षेत्र की खुशहाली के लिये प्रार्थना की.