सावन की पहली सोमवारी पर उमड़े शिव भक्त

सरायकेला : सावन की सोमवार पर कलानगरी के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. कलानगरी बोल बम के नारे से गुंजायमान हो गया. भोले बाबा की आराधना के लिए सरायकेला, सीनी, कोलेबिरा सहित आसपास क्षेत्र के शिवालयों में भी भक्तों की काफी भीड़ रही. मुसलाधार बारिश के बावजूद भी मंदिरों में भीड़ लगी रही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 4:28 AM

सरायकेला : सावन की सोमवार पर कलानगरी के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. कलानगरी बोल बम के नारे से गुंजायमान हो गया. भोले बाबा की आराधना के लिए सरायकेला, सीनी, कोलेबिरा सहित आसपास क्षेत्र के शिवालयों में भी भक्तों की काफी भीड़ रही. मुसलाधार बारिश के बावजूद भी मंदिरों में भीड़ लगी रही.

भक्त गेरूवा वस्त्र धारण किये स्थानीय नदी तालाब से कांधे पर जल उठा कर शिवालयों की और चल पड़े. सरायकेला में स्थानीय खरकई नदी से जल उठा कर कुदरसाही, माजणाघाट तितिरबिला स्थित शिवालय में बाबा भोले पर जलाभिषेक किया. सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही, जो दोपहर तक रही. भक्तों में जल चढ़ाने को लेकर काफी उत्साह दिखा.

अधिकतर भीड़ सरायकेला कुदरसाही स्थित बाबा बुद्धेश्वर मंदिर में दिखी. कुदर साही मंदिर में सरायकेला ही नहीं खरसावां सीनी क्षेत्र से भी भक्त पहुंचे वहीं माजणाघाट स्थित शिव मंदिर में भी सोमवारी को भारी भीड़ रही. इसके अलावा सीनी, महालीमोरूप समेत अन्य जगहों के शिवालयों में भी भीड़ देखी गयी.

Next Article

Exit mobile version