खरसावां में 173 लोगों को मिलेंगे मकान

खरसावां : वित्तीय वर्ष 2013-14 में प्रखंड के 12 पंचायतों में 173 लोगों को इंदिरा आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें अनुसूचित जनजाति कोटे के 100, अनुसूचित जाति कोटे से 22 व अन्य वर्ग से 52 लोगों को इंदिरा आवास मिलेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात कुमार बरदियार ने सभी पंचायत सेवकों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2013 4:29 AM

खरसावां : वित्तीय वर्ष 2013-14 में प्रखंड के 12 पंचायतों में 173 लोगों को इंदिरा आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें अनुसूचित जनजाति कोटे के 100, अनुसूचित जाति कोटे से 22 अन्य वर्ग से 52 लोगों को इंदिरा आवास मिलेगा.

प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभात कुमार बरदियार ने सभी पंचायत सेवकों को लभुकों का चयन करने का निर्देश दिया है. चयन स्थायी प्रतीक्षा सूची से होगा. प्रखंड के 5308 आबादी के तेलायडीह पंचायत में 13, 6171 आबादी के जोरडीहा पंचायत में 19, 5377 आबादी के कृष्णापुर में 12, 4967 आबादी के दलाइकेला पंचायत में 13, 5300 आबादी के बड़ाआमदा में 13, 6401 आबादी वाले जोजोडीह पंचायत में 18, 4171 के हरिभंजा पंचायत में 13, 4820 आबादी के रिडींग में 16, 5169 आबादी वाले बिटापुर पंचायत में 15, 5157 वाले चिलकु में 12, 4854 आबादी वाले सिमला पंचायत में 13 5401 के बुरुडीह में 18 लोग लाभांवित होंगे.

Next Article

Exit mobile version