खरसावां में झंडोत्तोलन के लिए समय निर्धारित

25 केएसएन 5 : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर परेड का पूर्वाभ्यास करतेसंवाददाता, खरसावां गणतंत्र दिवस के मौके पर खरसावां में झंडोत्तोलन के लिए समय निर्धारित कर दी गयी है. मुख्य कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय में होगा, जहां स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ शंकराचार्य सामड़ ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2015 7:02 PM

25 केएसएन 5 : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर परेड का पूर्वाभ्यास करतेसंवाददाता, खरसावां गणतंत्र दिवस के मौके पर खरसावां में झंडोत्तोलन के लिए समय निर्धारित कर दी गयी है. मुख्य कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय में होगा, जहां स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उक्त जानकारी देते हुए बीडीओ शंकराचार्य सामड़ ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में सुबह आठ बजे, राजस्व कचहरी में 8.20, सीडीपीओ कार्यालय में 8.25, व्यापार प्रमंडल में 8.35, छऊ नृत्य कला केंद्र में 8.40, अग्र परियोजना केंद्र में 8.45, पशु चिकित्सालय में 8.50, वन विभाग कार्यालय में 8.55, वन रोपण कार्यालय 9.00, जल पथ प्रमंडल के कार्यालय में 9.05, पंचायत भवन में 9.10, बालक मध्य विद्यालय में 9.20, आदिवासी छात्रावास में 9.25, खरसावां थाना में 9.30, शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में 9.45, कन्या मध्य विद्यालय में 10.00, सहकारिता बैंक में 10.05, पीएचसी में 10.10, कस्तूरबा गांधी विद्यालय में 10.20, खरसावां हाई स्कूल में 10.30, डीएसए कार्यालय में 10.45, पीएचइडी कार्यालय में 10.50 तथा राजकीय पॉलिटेक्नीक में 11 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version