नप उपाध्यक्ष को पांच वार्ड सदस्यों ने चेताया
फोटो25एसेकेल3-पत्रकारों से बातचीत करते वार्ड सदस्यसरायकेला. सरायकेला नगर पंचायत के पांच वार्ड सदस्यों ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कवि से कहा कि वे अपनी कार्य शैली में सुधार करें अन्यथा जनहित में जल्द ही पदमुक्त कर दिये जायेंगे. पांच वार्ड सदस्य सुंदर श्याम मुखी, बबीता कामिला, रुपाली नाग,आलोक पडिहारी व वंदना सिंह ने पत्रकारों से […]
फोटो25एसेकेल3-पत्रकारों से बातचीत करते वार्ड सदस्यसरायकेला. सरायकेला नगर पंचायत के पांच वार्ड सदस्यों ने नगर पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कवि से कहा कि वे अपनी कार्य शैली में सुधार करें अन्यथा जनहित में जल्द ही पदमुक्त कर दिये जायेंगे. पांच वार्ड सदस्य सुंदर श्याम मुखी, बबीता कामिला, रुपाली नाग,आलोक पडिहारी व वंदना सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि नगर पंचायत उपाध्यक्ष खुद एक जनप्रतिनिधि हैं, बावजूद अपने कर्तव्य का सही से निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं और सभी को गुमराह कर विकास में बाधक बन रहे हैं. वार्ड सदस्यों ने अध्यक्ष अरुणीमा सिंहदेव को विकास के लिए सदैव तत्पर रहने वाली महिला करार देते हुए कहा कि कुछ विकास विरोधी तत्व के कारण आइएचएसडीपी आवास योजना अधर में लटक गयी थी. अब अध्यक्ष के प्रयास से फिर से चालू हो रही है. इसके लिए अंचल कार्यालय द्वारा जमीन का सत्यापन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सरायकेला में ड्रेनेज सिस्टम के लिए डीपीआर बना लिया गया है जो जल्द ही पुरी हो जायेगी. पत्रकार वार्ता में अध्यक्ष अरुणीमा सिंहदेव भी उपस्थित थी.
