बीआरपी सीआरीपी की बैठक संपन्न
सरायकेला. सरायकेला संकुल संसाधान केंद्र में बीआरपी व सीआरपी संघ की बैठक राजेश प्रामाणिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बीआरपी सीआरपी का वार्षिक मिलन समारोह आगामी तीन फरवरी को चांडिल डैम तट पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो उपस्थित रहेंगे. बैठक […]
सरायकेला. सरायकेला संकुल संसाधान केंद्र में बीआरपी व सीआरपी संघ की बैठक राजेश प्रामाणिक की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में बीआरपी सीआरपी का वार्षिक मिलन समारोह आगामी तीन फरवरी को चांडिल डैम तट पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो उपस्थित रहेंगे. बैठक में राजनगर प्रखंड के साधनसेवी सुशांत कुमार साहु के आकस्मिक निधन पर शोक जताते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. मौके पर नवीन चंद्र महतो, बसंत कुमार महतो, रविंद्रनाथ राउत, मनोज केसरी,भूतेश चंद्र महतो, प्रशांत कुमार महतो, राज कुमार प्रधान, तपन साहु के अलावे कई उपस्थित थे.