कुचाई में धूम धाम से मना गणतंत्र की 66 वीं वर्षगांठ
27 केएसएनन 2 : कस्तूरबा स्कूल में झंडोत्तोलन करते बीडीओ साइमन मरांडीसंवाददाता, कुचाई गणतंत्र दिवस के मौके पर कुचाई के विभिन्न क्षेत्रों में झंडोत्तोलन किया गया. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख माला सोय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बीडीओ साइमन मरांडी, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, कुचाई थाना में थाना प्रभारी वीर कुमार, दलभंगा ओपी […]
27 केएसएनन 2 : कस्तूरबा स्कूल में झंडोत्तोलन करते बीडीओ साइमन मरांडीसंवाददाता, कुचाई गणतंत्र दिवस के मौके पर कुचाई के विभिन्न क्षेत्रों में झंडोत्तोलन किया गया. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख माला सोय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बीडीओ साइमन मरांडी, सीडीपीओ कार्यालय में सीडीपीओ दुर्गेश नंदिनी, कुचाई थाना में थाना प्रभारी वीर कुमार, दलभंगा ओपी में जेबी सोरेंग, दलभंगा सीआरपीएफ कैंप में संजय कुमार, कुचाई सीआरपीएफ कैंप में ओम प्रकाश, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ विजय कुमार, झामुमो कार्यालय में विधायक दशरथ गागराई, भाजपा कार्यालय में दुलाल स्वांसी, हाई स्कूल में अतुल कुमार, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में सोनाराम महतो, तोडांगडीह मध्य विद्यालय में नुकी महतो, बीआरसी व कुचाई मध्य विद्यालय में बीइइओ मेघनाथ महतो, दलभंगा उच्च विद्यालय में सोनाराम महतो, कुचाई लैंपस में कुंडिया सोय, सियाडीह हाई स्कूल में मेरियम भेंगरा ने झंडोत्तोलन किया. सरकारी, गैर सरकारी, व्यापारिक प्रतिष्ठान, स्कूल, राजनीतिक दल के कार्यालयों में भी झंडोत्तोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया.