कोलाबिरा में मोबाइल दुकान में चोरी
कोलेबिरा. सरायकेला थाना अंतर्गत कोलेबिरा के प्रिया मोबाइल सेंटर में बीती रात्रि चोरों ने ताला तोड़ कर दुकान में रखे नकद सात हजार सहित नये मोबाइल सेट व अन्य समान जिसका बाजार मूल्य लगभग 50,000 रुपये है को लेकर चलते बने. मामले पर दुकान संचालक ने सरायकेला थाना में इसकी सूचना दी है.
कोलेबिरा. सरायकेला थाना अंतर्गत कोलेबिरा के प्रिया मोबाइल सेंटर में बीती रात्रि चोरों ने ताला तोड़ कर दुकान में रखे नकद सात हजार सहित नये मोबाइल सेट व अन्य समान जिसका बाजार मूल्य लगभग 50,000 रुपये है को लेकर चलते बने. मामले पर दुकान संचालक ने सरायकेला थाना में इसकी सूचना दी है.