विज्ञान प्रदर्शनी में एसएस उवि गम्हरिया बना टॉपर
फोटो27एसेकेएल6व7-निरीक्षण करते डीइओ व विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल स्कूली बच्चेसरायकेला. एनआर उवि में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विज्ञान प्रदर्शनी में प्रत्येक प्रखंड से तीन तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम एसएस उवि गम्हरिया, द्वितीय एसएस उवि राजनगर व तृतीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सरायकेला के प्रतिभागी रहे. विज्ञान […]
फोटो27एसेकेएल6व7-निरीक्षण करते डीइओ व विज्ञान प्रदर्शनी में शामिल स्कूली बच्चेसरायकेला. एनआर उवि में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विज्ञान प्रदर्शनी में प्रत्येक प्रखंड से तीन तीन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम एसएस उवि गम्हरिया, द्वितीय एसएस उवि राजनगर व तृतीय कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सरायकेला के प्रतिभागी रहे. विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों ने कई प्रोजेक्ट बनाये थे, जिसमें मृदा संरक्षण से लेकर पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण सहित अन्य शामिल थे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला शिक्षा पदाधिकारी हरिशंकर राम उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाया. मौके पर काशी साहू महाविद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार शर्मा, बीइइओ बाल्मिकी प्रसाद, शिक्षक मुरारी प्रसाद के अलावे अन्य उपस्थित थे.