नीमडीह में गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया
नीमडीह : प्रखंड अंतर्गत विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा सलामी दी गयी. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख लक्ष्मी सिंह, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ विभा सिन्हा, नीमडीह थाना में थाना प्रभारी टीपी कुषवाहा, उच्च विद्यालय रघुनाथपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक जयनंद ठाकुर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य प्रदीप […]
नीमडीह : प्रखंड अंतर्गत विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा सलामी दी गयी. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख लक्ष्मी सिंह, बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ विभा सिन्हा, नीमडीह थाना में थाना प्रभारी टीपी कुषवाहा, उच्च विद्यालय रघुनाथपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक जयनंद ठाकुर, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार नाग, जेकेएसजेएम इंटर कॉलेज आदारडीह में प्राचार्य ज्ञानचांद महतो, सिंहभूम कॉलेज चांडिल में प्राचार्य डॉ जीपी रजवार, शहीद अजीत धनंजय स्मारक वेदी सिरुम में समाजसेवी सुनील कुमार महतो, योग भवन चांडिल में भरत सिंह, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कल्याणपुर-चिलगु में प्रधानाध्यापक मकसुद आलम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय झिमड़ी में प्रधानाध्यापक बंकिम चंद्र बेरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रघुराथपुर में प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार महतो, शहीद बाबा तिलका माझी चौक में कपुर बागी, हेबेन पंचायत भवन में मुखिया प्रतिनिधि धरनीधर सिंह मुंडा, भादुडीह पंचायत भवन मुखिया बुद्वेश्वर बेसरा, लाकड़ी पंचायत भवन में मुखिया शिवराम मुदी, आदारडीह पंचायत भवन मुखिया सुभाष सिंह, रुदिया पंचायत भवन में मुखिया सुबोधनी माहली, मुकुदं मेमोरियल पब्लिक स्कूल में ग्राम प्रधान वैद्यनाथ महतो, सनसाइन प्ले स्कूल रघुनाथपुर में प्रिंसिपल अर्धेन्दु महतो, गुंडा पंचायत भवन में मुखिया रबिन्द्र नाथ सिंह आदि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया.