सड़क व नाली के लिए 50 लाख की योजनाएं पारित

फोटो28एसेकेल2-बैठक करतेप्रतिनिधि, सरायकेला नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष अरुणीमा सिंहदेव कीअध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास के लिए सड़क व नाली के लिए 50 लाख की योजनाओं को पारित किया गया. बैठक में शहरी क्षेत्र के दो पार्क सिद्धू कान्हू पार्क व डियर पार्क के सौंदर्यीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2015 7:02 PM

फोटो28एसेकेल2-बैठक करतेप्रतिनिधि, सरायकेला नगर पंचायत बोर्ड की बैठक अध्यक्ष अरुणीमा सिंहदेव कीअध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास के लिए सड़क व नाली के लिए 50 लाख की योजनाओं को पारित किया गया. बैठक में शहरी क्षेत्र के दो पार्क सिद्धू कान्हू पार्क व डियर पार्क के सौंदर्यीकरण हेतु प्रस्ताव भी पारित किया गया. बैठक में बिजली के खंभों में एलइडी लाइट लगाने, मुख्य चौक चौराहे में दो डस्टबीन की व्यवस्था अपने नगर पंचायत की और से करने व अन्य विकास योजनाओं के लिए प्रस्ताव पारित किया गया. कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन कर्मचारी अश्वनी रजक, तूफान मुखी व सतपथी के वेतन निकासी में रोक लगाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया. बैठक में नगर पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कवि के अनुपस्थित रहने के कारण अविश्वास प्रस्ताव लाने हेतु वार्ड सदस्यों द्वारा लिखित रूप से कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, वार्ड सदस्य सुंदर मुखी, रुपाली नाग, वंदना सिंह, बबीता कामिला, आलोक पडिहारी सहित अन्य उपस्थित थे.