उपाध्यक्ष के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने की अविश्वास प्रस्ताव की मांग
– कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र सौंपा- उपाध्यक्ष को विकास विरोधी करार देते हुए अविलंब पद से मुक्त करने की मांग की प्रतिनिधि, सरायकेला नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में उपस्थित पांच वार्ड सदस्यों ने उपाध्यक्ष अरविंद कवि के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र सौंपा है. वार्ड सदस्य सुंदर […]
– कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र सौंपा- उपाध्यक्ष को विकास विरोधी करार देते हुए अविलंब पद से मुक्त करने की मांग की प्रतिनिधि, सरायकेला नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में उपस्थित पांच वार्ड सदस्यों ने उपाध्यक्ष अरविंद कवि के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग करते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र सौंपा है. वार्ड सदस्य सुंदर श्याम मुखी, आलोक पडिहारी, रुपाली नाग, वंदना सिंह व बबीता कामिला ने उपाध्यक्ष को विकास विरोधी करार देते हुए अविलंब पद से मुक्त करने की मांग की है. वार्ड सदस्यों ने कहा है कि अध्यक्ष अरुणीमा सिंहदेव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव उपाध्यक्ष द्वारा ही लाया गया था जबकि उनको जानकारी था कि अध्यक्ष के खिलाफ किसी प्रकार का अविश्वास प्रस्ताव लाया नहीं जा सकता है. उपाध्यक्ष दुर्भावना से प्रेरित हो कर चार महत्वपूर्ण बैठक में नहीं आये, जिसके कारण विकास कार्य पारित नहीं हो सका. बोर्ड की बैठक में अनुपस्थित होने के बावजूद भी सरकार द्वारा आवंटित मानदेय भी प्राप्त कर रहे है. वार्ड सदस्यों ने कार्यपालक पदाधिकारी से अविलंब उन्हें पद से मुक्त करने का आग्रह की है.