मानिकुई : हाथियों ने तोड़े तीन घर, खा गये अनाज

चांडिल : प्रखंड के मानिकुई में सोमवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने तीन घरों को ध्वस्त कर दिया. साथ ही घर में रखे अनाज को भी खा गये. जानकारी के अनुसार चांडिल–कांड्रा सड़क पर स्थित मानिकुई में सोमवार की रात 14 हाथियों का एक झुंड घुस गया.... इस दौरान हाथियों ने बंकीम सिंह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2013 2:37 AM

चांडिल : प्रखंड के मानिकुई में सोमवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने तीन घरों को ध्वस्त कर दिया. साथ ही घर में रखे अनाज को भी खा गये. जानकारी के अनुसार चांडिलकांड्रा सड़क पर स्थित मानिकुई में सोमवार की रात 14 हाथियों का एक झुंड घुस गया.

इस दौरान हाथियों ने बंकीम सिंह सरदार, चुनु सिंह सरदार और कालो सिंह सरदार के घर को ध्वस्त कर अनाज को अपना निवाला बनाया. इस दौरान घर में सो रहे लोग बालबाल बच़े जानकारी मिलने पर मंगलवार सुबह आजसू पार्टी के नेता खगेन महतो वन विभाग के फॉरेस्टर बुधना राम के साथ मानिकुई पहुंचे और ध्वस्त मकानों का निरीक्षण किया. मौके पर प्रभावितों ने मुआवजा के लिए उन्हें आवेदन पत्र दिया. मौके पर ग्रामीणों के बीच पटाखा का वितरण किया गया.

फिलहाल झुंड सुवर्णरेखा नदी के किनारे डेरा जमाये हुए हैं. फॉरेस्टर बुधना राम ने कहा कि हाथियों के जंगल में खदेड़ने के लिए हाथी भगाव दस्ता को लगाया जायेगा. इस अवसर पर आजसू नेता खगेन महतो ने कहा कि लोगों की जंगली हाथियों से सुरक्षित रखना वन विभाग का दायित्व बनता है.

इधर सूचना पाकर कुकड़ु के जिला परिषद सदस्य अशोक साव, आजसू के केंद्रीय सचिव प्रवीण कुमार महतो, जिला सचिव रवींद्र नाथ गोराई उर्फ झाबू गोराई, भाजपा नेता मनोज सिंह सरदार समेत अनेक लोग मानिकुई पहुंचे थे.