खरसावां : बुरुडीह आइटीआइ में बनेगा हॉस्टल
– हॉस्टल के लिए दो एकड़ जमीन की है तलाशसंवाददाताखरसावां . खरसावां के बुरुडीह स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पढ़ रहे छात्रों के रहने के लिए छात्रावास बनेगा. छात्रावास के लिए आइटीआइ कैंपस के आस-पास दो एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है. जिला प्रशासन के निर्देश पर खरसावां के प्रभारी अंचल अधिकारी शंकराचार्य […]
– हॉस्टल के लिए दो एकड़ जमीन की है तलाशसंवाददाताखरसावां . खरसावां के बुरुडीह स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पढ़ रहे छात्रों के रहने के लिए छात्रावास बनेगा. छात्रावास के लिए आइटीआइ कैंपस के आस-पास दो एकड़ जमीन की तलाश की जा रही है. जिला प्रशासन के निर्देश पर खरसावां के प्रभारी अंचल अधिकारी शंकराचार्य सामड़ ने आइटीआइ के आस-पास के क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने छात्रावास के लिए दो तीन जगह जमीन का जायजा भी लिया. उन्होंने बताया कि जल्द ही जगह का चयन कर जिला प्रशासन को रिपोर्ट की जायेगी.