स्थायी नियुक्ति के लिए आज सीएम से मिलेंगे चौकीदार

29 केएसएन 4 : चौकीदारसंवाददाता, खरसावां स्थायी नियुक्ति को लेकर जिला के चौकीदार शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलेंगे. गुरुवार को चौकीदारों की बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री से मिल कर अपनी समस्या से अवगत करायेंगे तथा स्थायी नियुक्ति के लिये आग्रह करेंगे. चौकीदारों ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2015 7:02 PM

29 केएसएन 4 : चौकीदारसंवाददाता, खरसावां स्थायी नियुक्ति को लेकर जिला के चौकीदार शुक्रवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलेंगे. गुरुवार को चौकीदारों की बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री से मिल कर अपनी समस्या से अवगत करायेंगे तथा स्थायी नियुक्ति के लिये आग्रह करेंगे. चौकीदारों ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से जिला के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य निष्पादित करते आ रहे है. चौकीदारों की नियुक्ति नियमित पद पर अस्थायी रुप से की गयी थी. 2007 में स्थायी नियुक्ति के लिए पहल हुई थी, परंतु कोई निर्णय नहीं हो सका. चौकीदार अब पुन मुख्यमंत्री से मिल कर स्थायी नौकरी के लिए फरियाद करेंगे. बैठक में मुख्य रुप से राजेंद्र उरांव, मुकुंद उरांव, जगसेन उरांव, शंभुनाथ महतो, रामचंद्र प्रधान, गणेश्वर तांती, मजेना उरांव, शिवनाथ महतो, सुरेंद्र नायक, तरुण पति, जनक सिंह पुरती, विजय सिंह दिग्गी, गिरीश महाली, सुखराम सांडिल, धनंजय महतो, राजकिशोर महतो, गजपति तांती, सुभाष तांती, गणेश महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version