profilePicture

मुखिया ने किया लघु जलापूर्ति योजना का शिलान्यास

सरायकेला. सरायकेला प्रखंड के मुडकुम पंचायत मुखिया गणेश गागराई ने पंचायत के जोरडीहा गांव में 18 लाख रुपये की लागत से बननेवाली लघु जलापूर्ति योजना का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 8:02 PM

सरायकेला. सरायकेला प्रखंड के मुडकुम पंचायत मुखिया गणेश गागराई ने पंचायत के जोरडीहा गांव में 18 लाख रुपये की लागत से बननेवाली लघु जलापूर्ति योजना का नारियल फोड़ कर शिलान्यास किया.

योजना का क्रियान्वयन लगभग 18 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा. योजना के तहत प्रत्येक ग्रामीणों के घरों में पाइप लाइन से जलापूर्ति होगी. कार्य पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा किया जा रहा है. मौके पर रासबिहारी, रतन कुमार के अलावे कई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version