सीआरपीएफ 193 बटालियन बना विजेता

सीआरपीएफ 193 बटालियन बना विजेताफोटो : 30 प्रिय-9 (खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि), 8(कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि).आदित्यपुर. सीआरपीएफ अंतरवाहिनी चाईबासा रेंज बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच 157 बटालियन व 193 बटालियन के बीच एनआइटी कॉलेज परिसर में खेला गया. जिसमें 193 बटालियन की टीम ने 157 बटालियन की टीम को पराजित कर विजेता बनी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 9:02 PM

सीआरपीएफ 193 बटालियन बना विजेताफोटो : 30 प्रिय-9 (खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते अतिथि), 8(कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि).आदित्यपुर. सीआरपीएफ अंतरवाहिनी चाईबासा रेंज बास्केटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच 157 बटालियन व 193 बटालियन के बीच एनआइटी कॉलेज परिसर में खेला गया. जिसमें 193 बटालियन की टीम ने 157 बटालियन की टीम को पराजित कर विजेता बनी. इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि एनआइटी के निदेशक प्रो रामबाबू कोडाली ने विजेताओं को पुरस्कृत किया. इससे पूर्व 28 जनवरी को प्रतियोगिता का उद्घाटन 157 बटालियन के कमांडेंट पीके सिंह ने किया था. कार्यक्रम में श्री कोडाली के अलावा 193 बटालियन के कमांडेंट संजय कुमार सिंह, डिप्टी कमांडेंट डॉ राकेश कुमार, सहायक कमांडेंट अभिषेक चौधरी आदि उपस्थित थे.प्रतियोगिता में शामिल होने वाली टीम : 60 बटालियन चक्रधरपुर, 94 बटालियन खूंटी, 193 बटालियन मुसाबनी, 209 कोबरा बटालियन खूंटी, 157 बटालियन आदित्यपुर, 174 बटालियन चाईबासा, 196 बटालियन सरायकेला व 197 बटालियन चाईबासा.

Next Article

Exit mobile version