नवकुंज देखने महिलाएं जा रही थी दुग्धा, पोल से टकराकर नाली में गिरा टाटा मैजिक, दस घायल

गम्हरिया. गम्हरिया थाना क्षेत्र के यशपुर गांव स्थित श्मशान काली मंदिर के समीप एक अनियंत्रित टाटा मैजिक (जेएच 05 एडब्ल्यू 1062) विद्युत पोल से टकराकर नाली में गिर गयी. इस घटना में चालक-खलासी व एक छोटा बच्चा समेत वाहन पर सवार करीब दस महिला यात्री घायल हो गये. घटना शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 9:02 PM

गम्हरिया. गम्हरिया थाना क्षेत्र के यशपुर गांव स्थित श्मशान काली मंदिर के समीप एक अनियंत्रित टाटा मैजिक (जेएच 05 एडब्ल्यू 1062) विद्युत पोल से टकराकर नाली में गिर गयी. इस घटना में चालक-खलासी व एक छोटा बच्चा समेत वाहन पर सवार करीब दस महिला यात्री घायल हो गये. घटना शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे की है.

इसकी सूचना पाकर पहुंचे झाविमो प्रखंड अध्यक्ष रामू मुर्मू व किनू नायक ने ग्रामीणों के सहयोग से वाहन से घायल महिलाओं को बाहर निकाला गया. जानकारी के अनुसार सभी महिलाएं सरायकेला थाना क्षेत्र के गुढ़ा गांव से नवकुंज देखने दुग्धा जा रही थे. तभी यशपुर श्मशान काली मंदिर के समीप वाहन अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराकर नाली में गिर गयी.

घायलों के नाम राजू प्रधान (चालक), शकुंतला महतो (35 वर्ष), सस्ता महतो (35 वर्ष), गणेश (तीन वर्ष), आमना महतो (50 वर्ष), अंजनी महतो (33 वर्ष), पवित्र महतो (30 वर्ष) व संपला महतो (17 वर्ष) समेत अन्य शामिल है. गाड़ी पर चढ़ने के मोह ने खींचा घायल महिलाओं ने बताया कि गाड़ी पर चढ़ने की मोह ने सबको दुर्घटना का शिकार बनाया. महिलाओं ने बताया कि गुढ़ा से नवकुंज स्थल की दूरी करीब दस किमी है.

महिलाएं घर से पैदल ही वहां जा रही थी. इस बीच करीब नौ किमी दूरी तय कर यशपुर गांव पहुंचे तो दुग्धा की ओर जा रही एक खाली टाटा मैजिक गाड़ी मिली. उसपर सवार होकर सभी जाने लगे. यशपुर से मुश्किल से वाहन करीब पांच सौ मीटर की दूरी तय की होगी कि उक्त घटना घटित हुई. इसमें वे सभी घायल हो गये.