लोक अदालत में 28 मामलों का हुआ निपटरा
सरायकेला. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत व्यवहार न्यायालय परिसर में लोग अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में कुल 28 मामलों का निष्पादन करते हुए 102950 रुपये की समझौता राशि की वसूली की गयी. लोक अदालत में मामलों का समझौता के तहत निष्पादन करने के लिए तीन बेंच का गठन किया गया था. […]
सरायकेला. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत व्यवहार न्यायालय परिसर में लोग अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में कुल 28 मामलों का निष्पादन करते हुए 102950 रुपये की समझौता राशि की वसूली की गयी. लोक अदालत में मामलों का समझौता के तहत निष्पादन करने के लिए तीन बेंच का गठन किया गया था. जिसमें से बेंच वन में डीजे वन में विजय कुमार उपस्थित थे. जिसमें टेलीफोन के कुल 17 मामलों का निष्पादन करते हुए 42950 रुपये की वसूली की गयी. बेंच टू में सीजेएम अनिल कुमार मिश्रा उपस्थित थे. जिसमें तीन आपराधिक मामलों का निष्पादन किया गया. बेंच तीन में पीठासीन पदाधिकारी में एसीजेएम अनुज कुमार उपस्थित थे. जिसमें बिजली संबंधी आठ मामलों का निष्पादन करते हुए 60000 रुपये की वसूली की गयी. जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव सुजीत कुमार सिंह ने बताया कि 14 फरवरी को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बैंक के मामलों के निष्पादन हेतु सभी प्रखंड के विकास पदाधिकारियों संग बैठक भी की गयी है, ताकि अधिक से अधिक मामलों का उस दिन निपटरा किया जा सके.