एक बोतल पिलाबे तो नशा चढ़ावो…
– कुड़माली झूमर पेश कर सभी को झूमया31 केएसएन 5 : टीम के साथ गीत व नृत्य प्रस्तुत करते संतोष महतोसंवाददाताखरसावां . झूमर सम्राट संतोष महतो ने बरगीड़ीह गांव में पारंपरिक कुड़माली झूमर पेश कर सभी को झूमया. गीत व नृत्य देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंंचे हुए थे. कार्यक्रम की शुरुआत […]
– कुड़माली झूमर पेश कर सभी को झूमया31 केएसएन 5 : टीम के साथ गीत व नृत्य प्रस्तुत करते संतोष महतोसंवाददाताखरसावां . झूमर सम्राट संतोष महतो ने बरगीड़ीह गांव में पारंपरिक कुड़माली झूमर पेश कर सभी को झूमया. गीत व नृत्य देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंंचे हुए थे. कार्यक्रम की शुरुआत आखाड़ा वंदना के साथ हुई. इसके पश्चात एक बोतल पिलाबे तो नशा चढ़ावो, साइकिल से आया सनम साइकिल से, नाचबो नाचाबो, सारा हिंदुस्तान में झूमर नाच नाचाबो, भालो फसल होले तोके गहना किने दिबो, मकर परे आखान दिने देखते जाबो गे आदि गीत प्रस्तुत कर लोगों का खूब मनोरंजन किया. मंच पर युवा कुरमाली गायक सुदांशु महतो ने नया बोछर नया मने भेटायगेली माझ बने गीत पेश किया. संतोष की गीतों पर उनकी टीम ने भी मांदर के थाप पर लय से लय मिलाते हुए नृत्य किया.