72 लोगों की हुई नेत्र जांच

फोटो31एसेकएळ5-जांच के दौरान उपस्थित चिकित्सकसरायकेला. प्रखंड के मुडकुम पंचायत भवन में टीएसआरडीएस के सौजन्य से 72 लोगों की नेत्र जांच की गयी. जिसमें से 15 मरीज ऑपरेशन के योग्य पाये गये. जांच चिकित्सक राम गौरव अधिकारी,अमित कुमार बाउरी, सीमा गोप व एसके इमरान की टीम द्वारा किया गया. जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया गणेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 8:02 PM

फोटो31एसेकएळ5-जांच के दौरान उपस्थित चिकित्सकसरायकेला. प्रखंड के मुडकुम पंचायत भवन में टीएसआरडीएस के सौजन्य से 72 लोगों की नेत्र जांच की गयी. जिसमें से 15 मरीज ऑपरेशन के योग्य पाये गये. जांच चिकित्सक राम गौरव अधिकारी,अमित कुमार बाउरी, सीमा गोप व एसके इमरान की टीम द्वारा किया गया. जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया गणेश गागराई ने बताया कि ऑपरेशन के योग्य पाये गये मरीजों का ऑपरेशन लोकेश्वरानंद आई फाउंडेशन पुरुलिया पश्चिम बंगाल में किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version