सेवानिवृत्त शिक्षकों को विदाई देगा संघ

सरायकेला. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित करेगा. यह जानकारी संघ के सुधीर चंद्र महाकुड ने दी. उन्होंने बताया कि संघ द्वारा राजनगर प्रखंड के बुनियादी मध्य विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि विदाई समारोह 14 फरवरी को रखी गयी है. पूर्व में सात फरवरी को रखी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 6:02 PM

सरायकेला. झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ सेवानिवृत्त शिक्षकों का विदाई समारोह आयोजित करेगा. यह जानकारी संघ के सुधीर चंद्र महाकुड ने दी. उन्होंने बताया कि संघ द्वारा राजनगर प्रखंड के बुनियादी मध्य विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित की जायेगी. उन्होंने बताया कि विदाई समारोह 14 फरवरी को रखी गयी है. पूर्व में सात फरवरी को रखी गयी थी, परंतु नवोदय परीक्षा को देखते हुए सात फरवरी के बजाय 14 फरवरी तय किया गया है. समारोह में कोल्हान के शिक्षा उपनिदेशक रजनीकांत वर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी हरिशंकर राम व जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे.