शहरी क्षेत्र में भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू
/रफोटो1एसेकेल1- सदस्यता अभियान शुरू करते भाजपाईसरायकेला. सरायकेला शहरी क्षेत्र में भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो गया है. पहले दिन शहरी क्षेत्र में 200 नये सदस्य बनाये गये. नगर अध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में वार्ड संख्या दस से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी, जो सभी दस वार्ड में चलाया गया. अध्यक्ष सिंह ने […]
/रफोटो1एसेकेल1- सदस्यता अभियान शुरू करते भाजपाईसरायकेला. सरायकेला शहरी क्षेत्र में भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू हो गया है. पहले दिन शहरी क्षेत्र में 200 नये सदस्य बनाये गये. नगर अध्यक्ष ललन सिंह के नेतृत्व में वार्ड संख्या दस से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गयी, जो सभी दस वार्ड में चलाया गया. अध्यक्ष सिंह ने बताया कि सदस्यता अभियान लगातार चलेगा और नये सदस्यों को जोड़ा जायेगा. मौके पर सोहन सिंह, सुमित चौधरी, कालु पट्टनायक, गणेश महांती, बिजु दता, राजा ज्योतिषी,जोनी हाजरा के अलावे कई उपस्थित थे.