/र01 केएसएन 4 : नाटक का उदघाटन करते विधायक दशरथ गागराई01 केएसएन 5 : मंच पर संगीत पेश करते कलाकारसंवाददाता, खरसावां श्री राम कृष्ण ओपेरा, खरसावां की ओर से शनिवार की रात काली मंदिर परिसर में उडि़या नाटक जाई हजीगोला गुई नियां रे… का सफल मंचन किया गया. नाटक का उदघाटन विधायक दशरथ गागराई ने फीता काट कर किया. मौके पर श्री गागराई ने कहा कि कला, संस्कृति के साथ-साथ भाषा मनुष्य की पहचान होती है. इसके उत्थान के लिए हर किसी को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. गागराई ने कहा कि श्रीराम कृष्ण ओपेरा के कलाकार क्षेत्र की संस्कृति के संवाहक के रुप में कार्य कर रहे है. उन्होंने इस तरह के आयोजन को बढ़ावा देने की बात कही. मौके पर विधायक ने काली मंदिर परिसर में विधायक फंड से सेड बनाने की घोषणा की. अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने का दिया संदेश श्रीराम कृष्ण ओपेरा के निदेशक सूर्य कुमार पति के निर्देशन में उडि़या नाटक जाई हजीगोला गुई नियां रे… का मंचन किया गया. नाटक के रचनाकार पुरुषोत्तम बेहरा है. नाटक में कलाकारों ने अपने किरदार को जीवंत रुप देने का हर संभव प्रयास किया. नाटक के माध्यम से कलाकारों ने मुख्य रुप से आधुनिकता की दौड़ में सामाजिक मूल्य, मान्यता, परंपरा व संस्कारों को नहीं भूलने की सीख दी. कलाकारों ने नाटक में जीवन के हर पहलू को दर्शाया. नाटक में कलाकारों ने मुख्य रुप से अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने का संदेश दिया. नाटक से पूर्व पुरुष व महिला कलाकारों ने अपने गीत व संगीत के माध्यम से भी समां बाधा.
Advertisement
उडि़या नाटक जाई हजीगोला गुई नियां रे… का सफल मंचन
/र01 केएसएन 4 : नाटक का उदघाटन करते विधायक दशरथ गागराई01 केएसएन 5 : मंच पर संगीत पेश करते कलाकारसंवाददाता, खरसावां श्री राम कृष्ण ओपेरा, खरसावां की ओर से शनिवार की रात काली मंदिर परिसर में उडि़या नाटक जाई हजीगोला गुई नियां रे… का सफल मंचन किया गया. नाटक का उदघाटन विधायक दशरथ गागराई ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement