पांच सौ की आबादी पर एक वार्ड गठित
पंचायत चुनाव : प्रशासनिक तैयारी शुरू, पंचायत समिति व जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र का परिसीमन सरायकेला : 2015 में होने वाले पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. वाडों के बाद अब पंचायत समिति व जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पंचायत चुनाव 2015 के […]
पंचायत चुनाव : प्रशासनिक तैयारी शुरू, पंचायत समिति व जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र का परिसीमन
सरायकेला : 2015 में होने वाले पंचायत चुनाव की प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. वाडों के बाद अब पंचायत समिति व जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन को अंतिम रूप दिया जा रहा है. पंचायत चुनाव 2015 के लिए पांच सौ की आबादी पर एक वार्ड का गठन किया गया है. हर पांच हजार की जनसंख्या पर एक पंचायत समिति तथा 50 हजार की जनसंख्या पर एक जिला परिषद क्षेत्र का गठन किया जा रहा है. सरायकेला-खरसावां जिले में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्डो) की संख्या 1387 से बढ़ाकर 1739 कर दी गयी है.
पंचायत समिति क्षेत्र की संख्या 136 से बढ़ा कर 177 तथा जिला परिषद सदस्यों की संख्या 136 से बढ़ा कर 177 किया जायेगा. वार्डो के पुनर्गठन का प्रारूप प्रकाशन पूर्व में ही हो चुका है, पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्य के परिसीमन का प्रारूप प्रकाशन मंगलवार को होगा.
वार्ड सदस्यों की संख्या हो जायेगी 1739 सरायकेला खरसावां जिला में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (वार्डो) की संख्या 1387 से बढ़ा कर 1739 कर दी गयी है. परिसीमन के बाद 352 नये वार्ड का गठन किया गया है.