शहरी क्षेत्र में अतिक्र मण से संकीर्ण हो रही हैं सड़कंे
2 केएसएन 1 : सरायकेला में सड़क किनारे खड़ी वाहन से आवागमन में होती है परेशानीसंवाददाता, सरायकेलासरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न सड़कों के आसपास अतिक्र मण से सड़कें संकीर्ण होती जा रही है. इसके कारण आये दिन दुर्घटना होना सामान्य सी बात हो गयी है. सरायकेला शहरी क्षेत्र के मुख्य बाजार से कालुराम चौक […]
2 केएसएन 1 : सरायकेला में सड़क किनारे खड़ी वाहन से आवागमन में होती है परेशानीसंवाददाता, सरायकेलासरायकेला नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न सड़कों के आसपास अतिक्र मण से सड़कें संकीर्ण होती जा रही है. इसके कारण आये दिन दुर्घटना होना सामान्य सी बात हो गयी है. सरायकेला शहरी क्षेत्र के मुख्य बाजार से कालुराम चौक होते हुए थाना चौक, कालुराम चौक से संजय चौक व गैरेज चौक की ओर जाने वाली सड़कों में दुकानदारों द्वारा अतिक्र मण किये जाने से राहगीरों को काफी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है. खास कर मुख्य बाजार से कालुराम चौक तक व स्टेट बैंक के समीप तो दिन के समय स्थिति काफी भयावह हो जाती है. एक छोर से एक चार पहिया वाहन के प्रवेश करने पर दूसरे छोर से वाहन का आना मुश्किल हो जाता है. नतीजतन आये दिन छोटी-छोटी दुर्घटनाएं होती रहती है. प्रशासन की ओर से कई बार अतिक्र मण हटाया जाता है, परंतु अतिक्रमण हटाने के कुछ दिन बाद ही पुन अतिक्रमण शुरू हो जाता है.