फुटबॉल टीम का चयन चार को
खरसावां. इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए काशी साहू कॉलेज सरायकेला में चार फरवरी को टीम का चयन किया जायेगा. प्राचार्या संतोष शर्मा ने बताया कि दोपहर एक बजे से कॉलेज ग्राउंड परिसर में ही चयन शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में सिर्फ डिग्री की अध्ययन कर रहे छात्र ही भाग ले सकते […]
खरसावां. इंटर कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए काशी साहू कॉलेज सरायकेला में चार फरवरी को टीम का चयन किया जायेगा. प्राचार्या संतोष शर्मा ने बताया कि दोपहर एक बजे से कॉलेज ग्राउंड परिसर में ही चयन शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में सिर्फ डिग्री की अध्ययन कर रहे छात्र ही भाग ले सकते हैं.