माघ पूर्णिमा पर सैकड़ों लोगों ने लगायी आस्था की डूबकी

– पूजा अर्चना को मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़- घरों पर किया गया सत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन3 केएसएन 1 : आकर्षणी माता के पीठ पर पहुंचे श्रद्धालुसंवाददाता, खरसावां पवित्र माघ पूर्णिमा के मौके पर मंगलवार को सरायकेला खरसावां जिला में कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2015 7:02 PM

– पूजा अर्चना को मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़- घरों पर किया गया सत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन3 केएसएन 1 : आकर्षणी माता के पीठ पर पहुंचे श्रद्धालुसंवाददाता, खरसावां पवित्र माघ पूर्णिमा के मौके पर मंगलवार को सरायकेला खरसावां जिला में कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया. सैकड़ों की संख्या में लोगों ने ब्रम्ह मुहूर्त पर सूर्योदय से पूर्व नदी, तालाब व सरावरों में आस्था की डूबकी लगायी. पवित्र स्नान कर मंदिरों में पूजा अर्चना की गयी. मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. श्रीकृष्ण मंदिर, जगन्नाथ मंदिर व हरि मंदिर में भक्तों का समागम देखा गया. जरुरतमंदों के बीच दान दिया गया. अधिकांश घरों में तुलसी मंडप के पास जल अर्पण किया गया. खरसावां व आस- आस के विभिन्न क्षेत्रों में सत्य नारायण व्रत कथा का आयोजन कर लोगों में प्रसाद का भी वितरण किया गया. खरसावां के प्रसिद्ध आकर्षणी शक्ति पीठ में भी पूजा करने बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे थे.