रिश्वत लेने के आरोप में दो पुलिसकर्मी निलंबित
कार्रवाई : मीडिया पर आयी खबरों पर एसपी ने लिया संज्ञानआदित्यपुर. मीडिया पर आयी खबरों पर सरायकेला-खरसावां एसपी दुर्गा उरांव ने स्वत: संज्ञान लेते हुए रिश्वत लेने के आरोप में बुरुडीह ओपी के आरक्षी बिनोद साव व कपाली ओपी आरक्षी गौरव कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया है. एसपी श्री उरांव ने बताया कि टीवी […]
कार्रवाई : मीडिया पर आयी खबरों पर एसपी ने लिया संज्ञानआदित्यपुर. मीडिया पर आयी खबरों पर सरायकेला-खरसावां एसपी दुर्गा उरांव ने स्वत: संज्ञान लेते हुए रिश्वत लेने के आरोप में बुरुडीह ओपी के आरक्षी बिनोद साव व कपाली ओपी आरक्षी गौरव कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया है. एसपी श्री उरांव ने बताया कि टीवी पर दिखाये गये फुटेज के आधार पर प्रथम दृष्टया को देखते हुए दोनों आरक्षी के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. वैसे मामले की जांच जारी रहेगी.