सांसद कडि़या मुंडा पहुंचे खूंटपानी
सरायकेला. खंूटी सांसद कडि़या मुंडा अपने संसदीय क्षेत्र खूंटपानी के पुरूनियां गांव गये जहां उन्होंने कार्यकर्ता कोकिल केसरी के घर जाकर उसका ढाढ़स बंधाया. श्री केसरी के भाइयों की मौत विगत दिनों हो गयी थी. सांसद मुंडा ने उनके घर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव, उदय […]
सरायकेला. खंूटी सांसद कडि़या मुंडा अपने संसदीय क्षेत्र खूंटपानी के पुरूनियां गांव गये जहां उन्होंने कार्यकर्ता कोकिल केसरी के घर जाकर उसका ढाढ़स बंधाया. श्री केसरी के भाइयों की मौत विगत दिनों हो गयी थी. सांसद मुंडा ने उनके घर पहुंच कर शोक संतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंहदेव, उदय सिंहदेव, मांगता गोप, झंडा हाईबुरु, शानो गोप के अलावे कई भाजपाई उपस्थित थे.