खरसावां : बुरुडीह आइटीआइ में बनेगा हॉस्टल
खरसावां: खरसावां के बुरुडीह स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पढ़ रहे छात्रों के रहने के लिए छात्रावास बनेगा. छात्रावास के लिए आइटीआइ कैंपस के आस-पास दो एकड़ जमीन का चयन किया गया है. सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त चंद्रशेखर ने बुरुडीह के पास हॉस्टल के लिए चयनित जमीन का जायजा लिया. मौके पर उपायुक्त ने […]
खरसावां: खरसावां के बुरुडीह स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पढ़ रहे छात्रों के रहने के लिए छात्रावास बनेगा. छात्रावास के लिए आइटीआइ कैंपस के आस-पास दो एकड़ जमीन का चयन किया गया है.
सरायकेला खरसावां जिला के उपायुक्त चंद्रशेखर ने बुरुडीह के पास हॉस्टल के लिए चयनित जमीन का जायजा लिया. मौके पर उपायुक्त ने प्रभारी अंचल अधिकारी शंकराचार्य सामड़ को जल्द से जल्द जमीन का चयन करने को लेकर सारी कागजी कार्रवाई पूरी करने को कहा.
इसके पश्चात उपायुक्त ने बुरुडीह पंचायत के असुरा, देउली, पोटका व बुरुडीह गांव में मनरेगा के तहत चल रही मिट्टी मुरुम सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. उन्होंने मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं में तेजी से गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. पोटका व देउली में स्कूल का निरीक्षण किया. स्कूल में पठन कार्य का जायजा लिया. साथ ही स्कूल बाउंड्री बनाने पर सहमति भी व्यक्त की. इस दौरान एक निर्माणाधीन इंदिरा आवास का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अधूरे इंदिरा आवास को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.