जिला के 2945 परीक्षार्थी देंगे नवोदय की परीक्षा

सरायकेला. नवोदय की परीक्षा को लेकर डीइओ हरिशंकर राम ने जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला के सभी बीइइओ संग बैठक की. बैठक में उन्होंने परीक्षा की तैयारियों को लेकर जानकारी हासिल की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. डीइओ ने बताया कि सरायकेला खरसावां जिला में छह परीक्षा केंद्र बनाये गये है. जिसमें से चांडिल प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2015 7:02 PM

सरायकेला. नवोदय की परीक्षा को लेकर डीइओ हरिशंकर राम ने जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला के सभी बीइइओ संग बैठक की. बैठक में उन्होंने परीक्षा की तैयारियों को लेकर जानकारी हासिल की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. डीइओ ने बताया कि सरायकेला खरसावां जिला में छह परीक्षा केंद्र बनाये गये है. जिसमें से चांडिल प्रखंड के 441 परीक्षार्थी उवि चैनपुर चांडिल में परीक्षा देंगे. उसी प्रकार ईचागढ़ व नीमडीह प्रखंड के 638 परीक्षार्थी एसएस उवि चांडिल में परीक्षा देंगे. राजगनर प्रखंड 487 परीक्षार्थी एनआर उवि सरायकेला में परीक्षा देंगे.खरसावां व कुचाई प्रखंड के 434 परीक्षार्थी केवीपीएस बालिका उवि सरायकेला में परीक्षा देंगे. गम्हरिया वन व टू के 421 परीक्षार्थी काशी साहू महाविद्यालय में परीक्षा देंगे जबकि सरायकेला के 524 परीक्षार्थी सरस्वती शिशु मंदिर में परीक्षा देंगे. उन्होंने बताया कि जिला में नवोदय परीक्षा में कुल 2945 परीक्षार्थी भाग लेंगे. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक सुरेश चंद्र घोष के अलावे सभी प्रखंड के बीइइओ व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version