profilePicture

जमशेदपुर : ग्रामीणों ने घेरा जिला मुख्यालय

दलमा : इको सेंसेटिव जोन घोषित करने के खिलाफ हथियारों के साथ किया गया प्रदर्शन जमशेदपुर : दलमा को इको सेंसेटिव जोन घोषित करने के खिलाफ 136 गांव (85 मौजा) के हजारों ग्रामीणों ने परंपरागत हथियारों से लैस होकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का जुलूस साकची बागान मैदान से निकाला, वहां से वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 11:57 AM
दलमा : इको सेंसेटिव जोन घोषित करने के खिलाफ हथियारों के साथ किया गया प्रदर्शन
जमशेदपुर : दलमा को इको सेंसेटिव जोन घोषित करने के खिलाफ 136 गांव (85 मौजा) के हजारों ग्रामीणों ने परंपरागत हथियारों से लैस होकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का जुलूस साकची बागान मैदान से निकाला, वहां से वे जिला मुख्यालय पहुंचे. लगभग 12 बजे शुरू हुआ धरना-प्रदर्शन शाम सवा चार बजे तक चला. तीर-धनुष, तलवार, टांगी, कटार समेत अन्य परंपरागत हथियारों से लैस ग्रामीण जुबिली पार्क गेट गोलचक्कर से लेकर एसएसपी ऑफिस के सामने की सड़क पर डटे रहे.
प्रदर्शन को सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व मंत्री चंपई सोरेन समेत कई लोगों ने संबोधित किया. धरना-प्रदर्शन करने वाले सभी वक्ताओं ने कहा कि वे लोग न ही जान देंगे और न ही जमीन, किसी हालत में इको सेंसेटिव जोन नहीं बनने देंगे. शाम लगभग 4.19 बजे उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने धरना-प्रदर्शन स्थल पर आकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन लिया जिसके बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त हुआ.

Next Article

Exit mobile version