बाल समागम के पदक विजेताओं का स्वागत

6 केएसएन 3 : पदक विजेताओं का स्वागत करते स्कूल के शिक्षकसंवाददाता, खरसावां राज्य स्तर पर आयोजित बाल समागम में खरसावां मॉडल स्कूल के शिव शंकर नायक ने एक सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इससे पूर्व जिला स्तरीय बाल समागम में भी शिव शंकर ने इस स्पर्द्धा में प्रथम स्थान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2015 7:02 PM

6 केएसएन 3 : पदक विजेताओं का स्वागत करते स्कूल के शिक्षकसंवाददाता, खरसावां राज्य स्तर पर आयोजित बाल समागम में खरसावां मॉडल स्कूल के शिव शंकर नायक ने एक सौ मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इससे पूर्व जिला स्तरीय बाल समागम में भी शिव शंकर ने इस स्पर्द्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. निबंध प्रतियोगिता में निशि अग्रवाल ने जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया था. इन दोनों पदक विजेताओं का स्कूल पहुंचने पर स्वागत किया गया. स्कूल की प्रधान शिक्षिका बासुमती मिश्रा समेत अन्य शिक्षकों ने पदक विजेताओं का फूल माला पहना कर तथा गुलदस्ता देकर स्वागत किया. मौके पर बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्रा उपस्थित थे.