बीडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक
– मनरेगा के 20 योजनाओं को छह दिनों में पूरा करने का निर्देश- प्रखंड कर्मियों को कार्यक्षेत्र में रहना सुनिश्चित करने का निर्देश- 2010 से बाद के अधूरे इंदिरा आवास को चिह्नित करने का निर्देश6 केएसएन 4 : बीडीओ शंकराचार्य सामड़ संवाददाता, खरसावां बीडीओ शंकराचार्य सामड़ ने प्रखंड सभागार में सभी जन सेवक, रोजगार सेवक […]
– मनरेगा के 20 योजनाओं को छह दिनों में पूरा करने का निर्देश- प्रखंड कर्मियों को कार्यक्षेत्र में रहना सुनिश्चित करने का निर्देश- 2010 से बाद के अधूरे इंदिरा आवास को चिह्नित करने का निर्देश6 केएसएन 4 : बीडीओ शंकराचार्य सामड़ संवाददाता, खरसावां बीडीओ शंकराचार्य सामड़ ने प्रखंड सभागार में सभी जन सेवक, रोजगार सेवक व अन्य कर्मचारियों के साथ विकास योजनाओं के प्रगति की समीक्षा बैठक की. बैठक में मुख्य रुप से मनरेगा अधिनियम के अनुरूप मनरेगा के योजनाओं को क्रियांवित करने का निर्देश दिया गया. मनरेगा के तहत चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के पश्चात 20 योजनाओं को हर हाल में 12 फरवरी तक पूरा करने निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. जन सेवकों को वित्तीय वर्ष 2010-11 से अब तक के इंदिरा आवास के अधूरे योजनाओं को चिह्नित करने का निर्देश दिया. श्री शंकराचार्य ने आधार संख्या आधारित भुगतान के लिए पंचायत सेवक व रोजगार सेवकों को आधार सेडिंग कराने का निर्देश दिया. प्रखंड के सभी कर्मचारियों को हर हाल में प्रखंड मुख्यालय तथा पंचायत सेवक व जन सेवकों को अपने पंचायत मुख्यालय में रहना सुनिश्चित करने के साथ-साथ दो दिनों के भीतर पता उपलब्ध कराने को कहा गया. कार्य क्षेत्र से बाहर रहने वालों पर आवश्यक कार्रवाई की बात कही गयी. बैठक में मुख्य रुप से प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक दयानंद प्रसाद समेत सभी प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.