19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वाइन फ्लू : सरायकेला में अलर्ट

स्वाइन फ्लू : चिकित्सकों को मिला निर्देश आदित्यपुर/सरायकेला : देशभर में फैले स्वाइन फ्लू को लेकर सरायकेला-खरसावां जिला को भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. स्वाइन फ्लू को लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को भी विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. साथ ही सदर अस्पताल में अलग से आइसोलेशन वार्ड का […]

स्वाइन फ्लू : चिकित्सकों को मिला निर्देश
आदित्यपुर/सरायकेला : देशभर में फैले स्वाइन फ्लू को लेकर सरायकेला-खरसावां जिला को भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. स्वाइन फ्लू को लेकर सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को भी विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.
साथ ही सदर अस्पताल में अलग से आइसोलेशन वार्ड का भी गठन किया गया है, ताकि अगर इस तरह का कोई मरीज मिलता है तो उन्हें भरती किया जा सके. इस संबंध में सिविल सजर्न डॉ कलानंद मिश्र ने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर जिला में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. साथ ही इससे निपटने के लिए दवा आदि भी अस्पतालों में उपलब्ध करायी गयी है. स्वाइन फ्लू की जांच की सुविधा एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर में उपलब्ध है. जिला में इसकी जांच की व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि सरायकेला-खरसावां जिला में कई रेलवे स्टेशन हैं. जो हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर है और यात्रियों का आना-जाना रहता है. उन्होंने खासकर रेलवे क्षेत्र से जुड़े मरीजों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिये जाने की बातें कही.
प्रा स्वास्थ्य केंद्र का होगा विकास
आदित्यपुर : झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा रांची, धनबाद व जमशेदपुर में शहरी क्षेत्र में आबादी के अनुसार लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास शुरू किया गया है. इसके तहत प्रत्येक 50 हजार की आबादी पर एक अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर की स्थापना की जा रही है. इसके अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) का भी विकास किया जा रही है. इस क्रम में आदित्यपुर पीएचसी का भी विकास किया जायेगा. यहां सफाई, रंग-रोगन कराने के बाद आवश्यक फर्नीचर आदि की भी व्यवस्था की जायेगी. केंद्र में सुबह-शाम आउटडोर के अलावा अन्य चिकित्सा सुविधा मिलने लगेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें