सेवानिवृत हुए कुचाई बीइइओ मेघनाथ प्रधान
संवाददाताखरसावां . कुचाई के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मेघनाथ प्रधान सेवानिवृत हो गये है. लंबे अरसे तक शिक्षा विभाग में कार्य करने के बाद वे सेवानिवृत हुए. मेघनाथ प्रधान के सेवानिवृत होने के बाद खरसावां बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान को कुचाई बीइइओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सोमवार को कुचाई के प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर […]
संवाददाताखरसावां . कुचाई के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मेघनाथ प्रधान सेवानिवृत हो गये है. लंबे अरसे तक शिक्षा विभाग में कार्य करने के बाद वे सेवानिवृत हुए. मेघनाथ प्रधान के सेवानिवृत होने के बाद खरसावां बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान को कुचाई बीइइओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सोमवार को कुचाई के प्रखंड संसाधन केंद्र परिसर में सेवानिवृत बीइइओ मेघनाथ प्रधान व हाल ही में सेवानिवृत हुए प्रखंड के शिक्षकों का विदाई समारोह सुबह 11 बजे आयोजित की गयी है. कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक संघों के प्रतिनिधि व प्रखंड के सभी शिक्षक मौजूद रहेंगे.