आग से जला हजारों रूपये का पुआल
आग से जला हजारों रुपये का पुआलकोलाबिरा. सरायकेला थाना क्षेत्र के भोलाडीह निवासी घासीराम हांसदा के खलिहान में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गयी. इस घटना में खलिहान में रखे हजारों रुपये का पुआल जल गया. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना अग्निशामक विभाग को दी गयी. मौके पर पहुंचे आदित्यपुर व सरायकेला के दो दमकल ने […]
आग से जला हजारों रुपये का पुआलकोलाबिरा. सरायकेला थाना क्षेत्र के भोलाडीह निवासी घासीराम हांसदा के खलिहान में शनिवार दोपहर अचानक आग लग गयी. इस घटना में खलिहान में रखे हजारों रुपये का पुआल जल गया. ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना अग्निशामक विभाग को दी गयी. मौके पर पहुंचे आदित्यपुर व सरायकेला के दो दमकल ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.