अभिजीत प्रकरण पर दो पुलिसकर्मी निलंबित

प्रतिनिधि, सरायकेलाखरसावां के टोटातोलबादी मौजा स्थित अभिजीत स्टील प्लांट से विगत 20 जनवरी को लोहा ले जा रहे छह ट्रेलर को पुलिस द्वारा जब्त करने के मामले में जोनल आइजी ने दो सिपाही को निलंबित कर दिया है. निलंबित पुलिस कर्मी विक्रम तामसोय व विदेश पांडेय हैं. मालूम हो कि 21 जनवरी को अभिजीत स्टील […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 10:02 PM

प्रतिनिधि, सरायकेलाखरसावां के टोटातोलबादी मौजा स्थित अभिजीत स्टील प्लांट से विगत 20 जनवरी को लोहा ले जा रहे छह ट्रेलर को पुलिस द्वारा जब्त करने के मामले में जोनल आइजी ने दो सिपाही को निलंबित कर दिया है. निलंबित पुलिस कर्मी विक्रम तामसोय व विदेश पांडेय हैं. मालूम हो कि 21 जनवरी को अभिजीत स्टील प्लांट से छह ट्रेलर में लोहा ले जाया जा रहा था. जांच के क्रम में इन ट्रेलरों को कोलाबिरा के पास पकड़ कर जब्त कर लिया गया था. मामले पर कंपनी प्रबंधन ने डीजीपी से शिकायत कर गलत ढंग से ट्रेलर जब्त करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की थी. इस पर डीजीपी ने जांच का जिम्मा रांची के जोनल आइजी एमएस भाटिया को सौंपा था. पिछले 28 जनवरी को जोनल आइजी एमएस भाटिया ने सरायकेला पहुंच कर मामले की जांच की थी. इसी मामले सोमवार को विक्रम तामसोय व विदेश पांडेय को निलंबित कर दिया गया.