धर-पकड़ अभियान करें तेज : एसपी

सरायकेला : जिला समाहरणालय के आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में एसपी दुर्गा उरांव ने जिला के सभी थाना प्रभारियों संग क्राइम मीटिंग की. क्राइम मीटिंग में एसपी ने जनवरी माह में जिला में हुए अपराधों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये. क्राइम मीटिंग में एसपी ने पुराने मामलों का निष्पादन करने, वारंटियों की गिरफ्तारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 11:59 AM
सरायकेला : जिला समाहरणालय के आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में एसपी दुर्गा उरांव ने जिला के सभी थाना प्रभारियों संग क्राइम मीटिंग की. क्राइम मीटिंग में एसपी ने जनवरी माह में जिला में हुए अपराधों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये.
क्राइम मीटिंग में एसपी ने पुराने मामलों का निष्पादन करने, वारंटियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने ,धर पकड़ अभियान तेज करने सहित अन्य निर्देश दिये. क्राइम मीटिंग में एसपी ने थाना प्रभारियों को रात्रि गस्ति अभियान में तेजी लाने, वाहन जांच अभियान चलाने व आपराधिक तत्वों पर कड़ी नजर रख कर अपराधियों पर शिकंजा कसने का निर्देश दिया.
एसपी ने जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में एलआरपी अभियान में तेजी लाने के साथ पुलिस पब्लिक मैत्री संबंध को और अधिक मजबूत करने का भी निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग में एएसपी दीपक कुमार, डीएसपी सत्यनारायण रजक, एसडीपीओ नरेश कुमार, चांडिल डीएसपी विमल कुमार,इंस्पेक्टर द्विवेदी कनक भूषण के अलावे सरायकेला थाना प्रभारी विनोद कुमार, खरसावां थाना प्रभारी अजय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.