‘आजसू बनेगा झारखंड का विकल्प’
आजसू की कुचाई प्रखंड समिति का विस्तार, संजय सोय बने अध्यक्षखरसावां : आजसू पार्टी की कुचाई प्रखंड समिति की बैठक दलभंगा हाट मैदान में संजय जारिका की अध्यक्षता व विस प्रभारी राम रतन महतो की उपस्थिति में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से बूथ स्तर पर पार्टी की संगठनात्मक मजबूती को लेकर विचार मंथन […]
आजसू की कुचाई प्रखंड समिति का विस्तार, संजय सोय बने अध्यक्ष
खरसावां : आजसू पार्टी की कुचाई प्रखंड समिति की बैठक दलभंगा हाट मैदान में संजय जारिका की अध्यक्षता व विस प्रभारी राम रतन महतो की उपस्थिति में संपन्न हुई.
बैठक में मुख्य रूप से बूथ स्तर पर पार्टी की संगठनात्मक मजबूती को लेकर विचार मंथन किया गया. पंचायत समिति गठन को लेकर भी चर्चा की गयी. खरसावां विस क्षेत्र के सभी प्रखंडों में समिति गठन के पश्चात विस स्तरीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया.
मौके पर प्रखंड कुचाई समिति का विस्तार किया गया, जिसमें संजय सोय को अध्यक्ष, सामु मुंडा को उपाध्यक्ष, मंगल सिंह मुंडा को महासचिव व बुधन लाल केराय को कोषाध्यक्ष चुना गया.
साथ कार्यसमिति का गठन जल्द से जल्द करने की बात कही गयी. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के युवा नेता संजय जारिका ने कहा कि सिर्फ खरसावां ही नहीं बल्कि, पूरे राज्य की जनता आजसू पार्टी से आशान्वित है. राज्य में स्थायी सरकार सिर्फ आजसू ही दे सकती है. उन्होंने बताया कि 12 मई को पुरणिया में खुंटपानी प्रखंड समिति का विस्तार किया जायेगा.