बिना काम महिला से बातचीत पर कार्रवाई
196 बटालियन के कमांडेंट का फरमानसरायकेला : सीआरपीएफ के 196 बटालियन अब महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के प्रति सजग रहेगी. साथ ही महिलाओं के मान-सम्मान के लिए कार्य करेगी. उक्त बातें बटालियन के कमांडेंट रमेश कुमार पांडेय ने कही. उन्होंने कहा कि आये दिन महिलाओं के साथ हो रहे अत्यचार के खिलाफ सीआरपीएफ के […]
196 बटालियन के कमांडेंट का फरमान
सरायकेला : सीआरपीएफ के 196 बटालियन अब महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के प्रति सजग रहेगी. साथ ही महिलाओं के मान-सम्मान के लिए कार्य करेगी. उक्त बातें बटालियन के कमांडेंट रमेश कुमार पांडेय ने कही. उन्होंने कहा कि आये दिन महिलाओं के साथ हो रहे अत्यचार के खिलाफ सीआरपीएफ के जवानों को सख्ती से निबटने का निर्देश दिया है.
साथ ही सीआरपीएफ के जवान डय़ूटी अथवा छुट्टी के वक्त किसी भी महिला या लड़की से बिना कारण बातचीत करते पाये जायेंगे, तो उन पर कार्रवाई की जायेगी. जवान महिलाओं व बच्चों के साथ सम्मान पूर्ण व्यवहार करें. महिलाओं से किसी भी प्रकार का अभद्र व्यवहार बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
महिलाओं को घूरना कानूनी अपराध की श्रेणी में शामिल है. सोशल मीडिया पर भी महिला के साथ मित्रता करना भी कानून का उल्लंघन माना जायेगा. राहगीर महिला के सामने किसी प्रकार के ईल हरकत न करें और न ही मोबाइल या अन्य संसाधनों से उन्हें किसी प्रकार से तंग करें. महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कानून बनाये गये हैं. सीआरपीएफ के जवान इन कानूनों का सख्ती से पालन करें.