Loading election data...

तीन सदस्यों ने पेश की दावेदारी, लॉबिंग जारी

नगर पंचायत उपाध्यक्ष का चुनाव आजसरायकेला : नगर पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए छह मई को चुनाव होगा. जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. चुनाव जिला समाहरणालय में सुबह दस बजे से शुरू होगा. चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी मेसो परियोजना पदाधिकारी भीष्म कुमार सिंह को बनाया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:33 PM

नगर पंचायत उपाध्यक्ष का चुनाव आज
सरायकेला : नगर पंचायत उपाध्यक्ष पद के लिए छह मई को चुनाव होगा. जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. चुनाव जिला समाहरणालय में सुबह दस बजे से शुरू होगा. चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारी मेसो परियोजना पदाधिकारी भीष्म कुमार सिंह को बनाया गया है.

उपाध्यक्ष का चुनाव उन्हीं की दखरेख में होगा. चुनाव में उपाध्यक्ष पद के दावेदारों को एक समर्थक के साथ एक प्रस्तावक का होना जरूरी है, बिना समर्थक व प्रस्तावक के दावेदारी प्रस्तुत नहीं कर सकेंगे.

चुनाव गुप्त मतदान पर होगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए एडीसी सीके सिंह ने बताया कि चुनाव को लेकर सारी तैयारियां कर ली गयी है. चुनाव के लिए समय निर्धारित किया गया है. पहले उम्मीदवारी के लिए नामांकन होगा, इसके बाद नामवापसी व चुनाव चिह्न् का आवंटन कर गुप्त मतदान से उपाध्यक्ष का चुनाव होगा.

जोड़-घटाव शुरू उपाध्यक्ष पद पर तीन ने की दावेदारी

नगर पंचायत में उपाध्यक्ष पद पर तीन वार्ड सदस्यों ने दावादेरी पेश की है. इसमें वार्ड संख्या नौ के आलोक पडिहारी, वार्ड संख्या दो के सुंदर मुखी एवं वार्ड संख्या चार के अरविंद कवि शामिल हैं. उपाध्यक्ष पद को लेकर लॉबिंग शुरू हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version