तीन माह का ताईक्वांडो प्रशिक्षण संपन्न
सरायकेला. राजनगर प्रखंड के बड़ाकादल गांव में स्थित उमवि के छात्र- छात्राओं को तीन माह का ताईक्वांडो प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्रशिक्षक मंटू जामुदा,अजय महतो व विजय टुडू द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण में छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर बताये गये और इस खेल से भी भविष्य बनाये जाने की बातों कही गयी. मौके पर […]
सरायकेला. राजनगर प्रखंड के बड़ाकादल गांव में स्थित उमवि के छात्र- छात्राओं को तीन माह का ताईक्वांडो प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण प्रशिक्षक मंटू जामुदा,अजय महतो व विजय टुडू द्वारा दिया गया. प्रशिक्षण में छात्र छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर बताये गये और इस खेल से भी भविष्य बनाये जाने की बातों कही गयी. मौके पर स्कूल के शिक्षक भी उपस्थित थे.