जिला फुटबॉल लीग के समापन को लेकर डीएसए की बैठक
– 13 फरवरी को होगा अर्जुना कप का समापनचाईबासा के समाजसेवी राज कुमार साह, ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो व सरायकेला के एसडीओ संजीव कुमार बेसरा को खेल रत्न प्रदान किया जायेगा संवाददाता, खरसावां सरायकेला खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला फुटबॉल लीग अर्जुना कप का समापन 13 फरवरी को सरायकेला […]
– 13 फरवरी को होगा अर्जुना कप का समापनचाईबासा के समाजसेवी राज कुमार साह, ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो व सरायकेला के एसडीओ संजीव कुमार बेसरा को खेल रत्न प्रदान किया जायेगा संवाददाता, खरसावां सरायकेला खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला फुटबॉल लीग अर्जुना कप का समापन 13 फरवरी को सरायकेला के बिरसा स्टेडियम में होगा. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा व विशिष्ट अतिथि के रुप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुआ व कोल्हान के अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे. डीएसए की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जिला फुटबॉल लीग के समापन समारोह में दोपहर डेढ़ बजे से नाइजीरिया की टीम व टाटा फुटबॉल एकेडमी टीम के बीच प्रदर्शनी मैच खेला जायेगा. मौके पर नागपुरी, छऊ के साथ- साथ कई अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. खेल क्षेत्र में सराहनीय योगदान करने के लिए चाईबासा के समाजसेवी राज कुमार साह, ईचागढ़ के विधायक साधु चरण महतो व सरायकेला के एसडीओ संजीव कुमार बेसरा को खेल रत्न भी प्रदान किया जायेगा.