श्री जगन्नाथ कथामृत कार्यक्रम 22 को खरसावां में
12 केएसएन 2 : श्री जगन्नाथ (फाईल फोटो)संवाददाता, खरसावां श्री जगन्नाथ संस्कृति परिषद, भुवनेश्वर (ओडि़शा) के तत्वावधान में आगामी 22 फरवरी को खरसावां राजवाड़ी परिसर में श्री जगन्नाथ कथामृत कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. परिषद के अध्यक्ष सेवानिवृत आइएएस अधिकारी गोपीनाथ मोहंती ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य रुप से झारखंड के कार्मिक विभाग […]
12 केएसएन 2 : श्री जगन्नाथ (फाईल फोटो)संवाददाता, खरसावां श्री जगन्नाथ संस्कृति परिषद, भुवनेश्वर (ओडि़शा) के तत्वावधान में आगामी 22 फरवरी को खरसावां राजवाड़ी परिसर में श्री जगन्नाथ कथामृत कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. परिषद के अध्यक्ष सेवानिवृत आइएएस अधिकारी गोपीनाथ मोहंती ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य रुप से झारखंड के कार्मिक विभाग के प्रधान सचिव संतोष सतपथि, मानव संसाधन विभाग के सचिव आराधना पट्टनायक समेत ओडि़शा से श्री जगन्नाथ संस्कृति के कई शोधकर्ता भी मौजूद रहेंगे. ओडि़शा से आये हुए पंडितों द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा. कार्यक्रम में सरायकेला, खरसावां, सिंहभूम, बहरागोड़ा समेत राज्य भर के जगन्नाथ मंदिरों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है. श्री मोहंती ने बताया कि श्री जगन्नाथ कथामृत कार्यक्रम में प्रभु जगन्नाथ की महिमा का प्रकाश डाला जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरायकेला के राजा प्रताप आदित्य देव, खरसावां के राजकुमार गोपाल नारायण सिंहदेव, माधव चरण सतपथि,सुमंत चंद्र मोहंती समेत बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए है.