मुआवजे की मांग पर सड़क जाम

सरायकेला : जिला समाहरणालय मुख्यालय में अवस्थित दुकानों में गुरुवार को प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़ फोड़ किये जाने के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों के साथ दुकानदारों ने सरायकेला कांड्रा सड़क को जाम कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों व दुकानदारों ने लगभग दस बजे जिला मुख्यालय के समीप टायर जला कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2015 11:24 AM
सरायकेला : जिला समाहरणालय मुख्यालय में अवस्थित दुकानों में गुरुवार को प्रदर्शनकारियों द्वारा तोड़ फोड़ किये जाने के विरोध में शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों के साथ दुकानदारों ने सरायकेला कांड्रा सड़क को जाम कर दिया.
आक्रोशित ग्रामीणों व दुकानदारों ने लगभग दस बजे जिला मुख्यालय के समीप टायर जला कर मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. सड़क जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इसके पश्चात आक्रोशित दुकानदार मुआवजा की मांग करने लगे. दुकानदारों व ग्रामीणों का कहना था कि प्रदर्शनकारियों द्वारा जो भी क्षति की गयी है, उसकी अविलंब क्षति पूर्ति दी जाये.
मामले की सूचना पर सरायकेला अंचल अधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा जाम स्थल पर पहुंचे एवं लोगों से बातचीत कर जाम हटाने का प्रयास किया. परंतु ग्रामीण नहीं मानें. इसके बाद में एसडीओ संजीव कुमार बेसरा ने पहुंच कर लोगों को समझाया और जो भी क्षति हुई है उसकी सूची तैयार करने को कहा. एसडीओ द्वारा उचित कानूनी कार्रवाई करने के आश्वासन पर दुकानदारों व ग्रामीणों ने लगभग डेढ़ बजे जाम को हटाया.
दुकानदारों व ग्रामीणों ने विधायकों का फूंका पुतला: स्थानीय ग्रामीणों व दुकानदारों ने जहां शुक्रवार को सड़क जाम किया.
वहीं जिला के तीनों जनप्रतिनिधि ईचागढ़ विधायक साधुचरण महतो, सरायकेला विधायक चंपई सोरेन व खरसावां विधायक दशरथ गागराई का पुतला दहन भी किया और विरोध प्रदर्शन की.

Next Article

Exit mobile version