सड़क दुर्घटना में मजदूर की मौत
फोटो14एसेकेल11- मृतक सरायकेला. सरायकेला चाईबासा मार्ग पर टांगरानी गांव के समीप पापडा गांव के मानकी गोडसेरा उर्फ बोका गोडसेरा की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना लगभग साढ़े सात बजे की है. इस संबंध में मृतक की पत्नी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कुदरसाही गांव में मजदूरी का काम करता था और काम […]
फोटो14एसेकेल11- मृतक सरायकेला. सरायकेला चाईबासा मार्ग पर टांगरानी गांव के समीप पापडा गांव के मानकी गोडसेरा उर्फ बोका गोडसेरा की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. घटना लगभग साढ़े सात बजे की है. इस संबंध में मृतक की पत्नी से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कुदरसाही गांव में मजदूरी का काम करता था और काम करने के पश्चात पैदल ही वापस अपने घर को जा रहा था. जैसे ही टांगरानी गांव के समीप वह पहुंचा कि अज्ञात वाहन ठोकर मारते हुए निकल गयी और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पर सरायकेला पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है.